Feb Budget 2025: बजट 2025-26 की घोषणा के बाद हमारे देश में क्या सस्ता क्या महंगा होगा | अगली बार मार्केट में बाजार में कोई भी सामान लेने जाने से पहले आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ लेना चाहिए वैसे तो आपको पता होगा इस साल के बजट में सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं जैसे कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में घोषणा की है कि मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा इनकम टैक्स में अब ₹12 लाख तक की इनकम बिल्कुल टैक्स फ्री होगी
किसान भाई लोगों के लिए भी सरकार ने अनाउंसमेंट किया है किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख तक कर दिया गया है इसके अलावा भी दोस्तों इस बार के बजट में नौकरी पैसा किसानों महिलाओं व्यापारी स्टूडेंट हेल्थ सेक्टर समेत कई बड़े ऐलान किए गए हैं
Feb Budget 2025- इस साल के बजट के बाद हमारे देश में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है जिससे कि आम आदमी को सरकार ने क्या महंगाई में राहत दी है और क्या चीजें और ज्यादा महंगी होने वाली है तो टीवी से लेकर मोबाइल फोन तक सते होंगे पूरी दुनिया में बजेगा मेड इन इंडिया का डंका बजट को लेकर सरकार ने एक फैसला यह भी लिया है लिथियम बैटरी और टीवी समेत कई सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते होंगे इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारें और टू व्हीलर भी सस्ती होगी क्योंकि लिथियम आयन बैटरी सस्ती होगी
तो उसका फायदा आपको सभी इलेक्ट्रिक ईवी वकल्प पर देखने को मिलेगा मोबाइल फोन भी सस्ते होंगे एलईडी सस्ती होगी और भी 36 जीवन रक्षक दवाइयां भी सस्ती होगी चलिए देखते हैं बजट 2025 में महंगा सस्ता को लेकर सरकार ने क्या-क्या फैसले लिए हैं
Feb Budget 2025- सबसे पहले बात करें बीते 1 साल में हमारे देश में महंगाई का रेशियो क्या रहा ठीक है तो ये आप पड़ सकते हैं पिछले एक साल में हमारे देश में आलू ₹1 तक महंगा हुआ गैस सिलेंडर ₹1 तक सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल के रेट में पिछले एक साल में कोई बदलाव नहीं हुआ
Feb Budget 2025
अगर अपन गौर करें तो सबसे महत्त्वपूर्ण बात जो देखने को मिलती है वो ये है कि ज्यादातर चीजें महंगी हुई है सस्ते को लेकर केवल एक चीज है घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹100 तक काटोतारी की है बाकी कमर्शियल गैस सिलेंडर भी महंगा हुआ इसके अलावा सोना, चांदी, तवर, दाल,चावल, आलू, टमाटर, प्याज, दूध, शक्कर, आटा ,सोयाबीन, तेल ,जो रोजमर्रा के काम में आने वाली चीजें हैं आम आदमी के लिए किचन रसोई के सामान है वो भी काफी ज्यादा महंगे हुए हैं राशन के सामान भी
Feb Budget 2025: क्या महंगा हुआ क्या सस्ता हुआ
Feb Budget 2025: तो ऐसे में देखा जाए तो देश में सबसे बड़ी समस्या अभी महंगाई को लेकर भी है मतलब आम आदमी का तो सरवाइव करना भी काफी महंगा हो रहा है ऐसे में इस बार के बजट में सरकार ने क्या-क्या फैसले लिए हैं जिनसे हमारे देश में महंगाई में कितनी राहत मिलने वाली है पूरी लिस्ट देखते हैं इस बार के बजट की घोषणा के बाद
- सरकार ने 36 तरह की जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी को हटा दिया
- दूसरा इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते होंगे ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट की ड्यूटी को भी घटाकर सरकार ने 5% कर दिया है
- तीसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे क्योंकि ईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एडिशनल गुड्स एमटे कैपिटल गुड्स की लिस्ट में शामिल कर दिया इस ईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग को
- चौथा मोबाइल फोन भी सस्ते होंगे क्योंकि मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए भी 28 एडिशनल गुड्स एप्टेड कैपिटल गुड्स की लिस्ट में शामिल किया है
- पांचवा सिफ मैन्युफैक्चरिंग सस्ती होगी क्योंकि जो बड़े-बड़े जहाज बनाए जाते हैं उनके रॉ मटेरियल से भी सरकार ने कस्टम ड्यूटी को हटा दिया है
- छठा फुटवियर फर्नीचर और हैंडबैग वगैरा भी सस्ते होंगे क्योंकि इनमें काम आने वाले वेट ब्लू लेदर से भी सरकार ने कस्टम ड्यूटी को हटा दिया है
- और अगला आता है कुछ क्रिटिकल मिनरल्स जैसे कि कोबाल्ट पाउडर लिथियम आयन बैटरी वेस्ट लेड और जिंक समत 12 तरह के क्रिटिकल मिनरल्स पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी जाएगी
- तो इंडस्ट्री में इन चीजों का भी काफी जो इस्तेमाल होता है उन चीजों पर आपको सस्ता देखने को मिलेगा गिरावट देखने को मिलेगी ठीक है
Feb Budget 2025: क्या-क्या महंगे हुए
Feb Budget 2025- अब महंगा क्या हुआ इस बजट में हालांकि अच्छी बात ये रही कि महंगाई की लिस्ट ज्यादा लंबी नहीं है
इंटरेक्ट, फ्लैट, पैनल, डिस्प्ले, महंगी होगी क्योंकि इन पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी को 10℅ से बढ़ाकर 20℅ पर कर दिया है
Feb Budget 2025: क्या-क्या सस्ते हुए
- लीजिए कैंसर दवाइयां सस्ती होगी
- मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे तो लोगों का इलाज करवाना भी सस्ता होगा
- एलईडी सस्ती होगी
- भारत में बने कपड़े मोबाइल फोन बैटरी बरा से तरह के सामानों से जो शेस हटाया वो भी सस्ते होंगे
- लेदर के जैकेट सस्ते होंगे लेदर से बने जूते बेल्ट पर्स वगैरह ये भी सस्ते होंगे
- ईवी वाहन यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे
- एलसीडी और एलईडी टीवी सस्ती होगी
- और हैंड लूम से बने कपड़े भी सस्ते होंगे
Feb Budget 2025- ये बजट 2025 में सस्ता को लेकर सरकार ने अच्छे फैसले लिए हैं और जो कुछ प्रीमियम क्लास के इंटरेक्ट डिस्प्ले पैनल आते हैं वो जरूर महंगे होंगे और कुछ स्पेशल तरह के फैब्रिक नाइटेड फैब्रिक महंगे होंगे ये बजट 2025- 26 में सस्ता महंगा को लेकर सरकार की तरफ से बड़े फैसले लिए गए हैं
Feb Budget 2025 : Important Links
Home Page | Click Here![]() |
Join Telegram | Click Here![]() |
Join WhatsApp | Click Here![]() |
Leave a Comment